लौटा दे मेरे दिन
उस दिन,
जय राम जी की । जय राम जी की ।
सब मंगल तो है ना। हाँ, उनकी कृपा है।
कैसी हो बहना । अच्छी हूँ भैया ।
कब आई घर से । कल ही आई हूँ ।
आज,
ओए… जोनी । अरे….यार… दीपक ।
किधर गया था बे। अबे वहीं गया था।
हाय…… स्वीटी। हैल्लो……मनीष ।
हाउ आर यू । कूल……. यार ।
क्या,
अपने हुए पराए । बेगाने कितने न्यारे ।
बातें मतलबी हुई । खोई हँसी स्माइली में ।
कहाँ खो गया ।ढूँढता पागलों सा मैं।
कम से कम तू ही, लौटा दे मेरे दिन ।
एक उत्तर दें